Friday , 31 March 2023

बीएन फार्मेसी के प्रो. कोमल शर्मा का नेशनल फार्मेसी सेमिनार में व्याख्यान

उदयपुर (Udaipur). भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रोफेसर डॉ कोमल शर्मा ने चरक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, महेश्वर  मप्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में ‘कैंसर वैक्सीन एवं कंप्यूटेशनल टेक्निक्स’ पर व्याख्यान प्रस्तुत किया. यह सेमिनार डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी, नई दिल्ली New Delhi (New Delhi) के सौजन्य से आयोजित की गई.

इसका विषय- कैंसर के टीके और अनुसंधान के लिए एकीकृत कंप्यूटेशनल जीव विज्ञान था. सेमिनार में पोस्टर कंपटीशन भी आयोजित किया गया. विभिन्न कॉलेजों के 300 विद्यार्थियों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.अध्यक्षता भगवान पाटीदार, संस्था के चेयरमैन डॉ बद्री प्रसाद पाटीदार, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ धीरज एस बेले, एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ मनोज  जायसवाल थे. आभार प्रो बी एन बिरला ने किया.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …