लेबनान के राष्ट्रपति की अपील, ‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इजरायल को रोकने का करे प्रयास’

बेरूत, 23 नवंबर . लेबनान के President जोसेफ आउन ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हुए जानलेवा हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की अपील की है. उन्होंने इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है.

उन्होंने इस हमले को “इस बात का सबूत बताया कि लेबनान के खिलाफ हमलों को रोकने की बार-बार की गई अपील को इजरायल नजरअंदाज करता है और न सिर्फ लेबनान में बल्कि पूरे इलाके में अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों की अनदेखी करता है और तनाव को खत्म करने और स्थिरता बहाल करने के सभी प्रयासों को खारिज करता है.”

President ने आगे कहा, “लेबनान, जो लगभग एक साल से मामले को हवा नहीं दे रहा है और लगातार पहल करता रहा है, इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपनी जिम्मेदारी निभाने और लेबनान के लोगों पर हमलों को रोकने के लिए निर्णायक और गंभीरता से दखल देने की अपील फिर से करता है, ताकि इलाके में और तनाव न बढ़े और ज्यादा जानें बचाई जा सकें.”

इस बीच, लेबनान के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बेरूत में हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.

लेबनानी मीडिया ने बताया कि यह हमला शहर के दक्षिणी इलाकों, दहियाह के घनी आबादी वाले हारेट हरेक इलाके की एक इमारत पर किया गया.

वहीं, द टाइम्स ऑफ इजरायल ने इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू के बयान के हवाले से स्पष्ट किया कि “बेरूत के बीचों-बीच” हुए हमले में जिसे उन्होंने “हिज्बुल्लाह का चीफ ऑफ स्टाफ” बताया, उसे टारगेट किया गया. बयान में आगे कहा गया, “Prime Minister नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ की सिफारिश पर हमले का आदेश दिया था.”

इजरायली मीडिया ने टारगेट की पहचान हेथम अली तबातबाई के तौर पर की, और कहा कि वह ग्रुप का असल मिलिट्री चीफ और सेक्रेटरी जनरल शेख नईम कासिम के बाद सेकंड-इन-कमांड था.

केआर/