Tuesday , 21 March 2023

कोटा का हॉस्टल छोड़कर बिहार पहुंच गई छात्रा; पटना में दोस्त के पास पहुंची, किराए से रहने लगी

कोटा kota में कोचिंग में पढ़ रही छात्रा अपने हॉस्टल से बिना बताए निकल गई और पटना पहुंच गई. यहां वह अपने दोस्त के साथ किराए से रहने तक लग गई थी. उसे पुलिस ने दस्तयाब किया है. बाल कल्याण समिति के 200 सदस्य अरुण भार्गव ने बताया कि 27 जनवरी को कोटा kota में पढ़ रही नाबालिग बालिका बिना बताए हॉस्टल से निकल गई थी.

घरवालों ने जब बालिका को फोन किया तो उसका फोन भी नहीं लगा इसके बाद कोटा kota में रह रहे उसके मामा ने जब हॉस्टल में पता किया तो सामने आया कि वह लापता है. इसके बाद जवाहर नगर थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और जांच करते हुए पटना से उसे दस्तयाब किया.

बालिका ने बताया कि उसका एक दोस्त पटना का रहने वाला है जो सिंगर है. उससे बातचीत करने के बाद वह कोटा kota से दिल्ली और दिल्ली से पटना चली गई थी. इसके बाद वहां एक मकान किराए पर लेकर रहने लगे. बालिका अभी पूरी बात बताने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल बालिका को बालिका गृह में आश्रय दिलवाया गया है.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …