New Delhi, 30 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi के Lok Sabha में दिए गए भाषण पर Union Minister किरेन रिजिजू ने कहा कि मेरा मानना है कि आज Lok Sabha में Prime Minister मोदी के संबोधन के बाद सवाल या संदेह की कोई बात नहीं बची है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने सब कुछ स्पष्ट रूप से समझाया और Government की मंशा से अवगत कराया. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे India पहले से कहीं अधिक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है. आज Prime Minister के भाषण के बाद मुझे लगता है कि विपक्ष अपनी घटिया राजनीति छोड़कर उनका और देश का साथ देगा. अगर Prime Minister के भाषण के बाद भी उनके मन में कोई सवाल है तो मैं कुछ नहीं कह सकता. मुझे बस उन पर तरस आता है. कांग्रेस द्वारा रचा गया नैरेटिव और Pakistan में जो चल रहा है, दोनों बहुत मिलते-जुलते हैं.
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए Union Minister किरेन रिजिजू ने कहा, “Prime Minister ने सही कहा है कि संकीर्ण मानसिकता से बयान देने से कुछ हासिल नहीं होगा, सभी को राष्ट्रहित में सोचना चाहिए. अगर चिदंबरम जैसे पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता Pakistan को क्लीन चिट देने की कोशिश करेंगे, तो स्वाभाविक रूप से सभी को इस पर आपत्ति होगी.”
वहीं, Prime Minister Narendra Modi के Lok Sabha में दिए गए भाषण पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने दिखा दिया कि Narendra Modi दुनिया के शीर्ष नेता हैं. उन्होंने देश को बताया कि जब अमेरिका के उपPresident ने फोन किया, तब भी उन्होंने एक घंटे तक फोन नहीं उठाया. India आज वैश्विक स्तर पर एक मजबूत देश के तौर पर स्थापित है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि आज राज्यसभा में सार्थक चर्चा हुई. संसद सुचारू रूप से चली और मैंने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. मैंने Prime Minister को पत्र लिखकर ‘सिंदूर स्मारक’ बनाने की भी मांग की है.
–
एकेएस/डीकेपी