पटना, 16 मार्च . बिहार में दो एएसआई की हत्या के मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस नेता माधव आनंद ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार में आम लोग तो छोड़िए, अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं.
कांग्रेस नेता माधव आनंद ने से बात करते हुए कहा, “बिहार में पुलिस पर 500 से अधिक हमले हुए हैं, जो बताता है कि वहां पर जंगलराज आ चुका है. जब राज्य में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है, तो साधारण आदमी के बारे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार में पुलिस पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. पुलिस वालों को पीटा जा रहा है और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है. बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है.”
माधव आनंद ने कांग्रेस की यात्रा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “बिहार में लगातार पलायन हो रहा है और नौकरियों की काफी कमी है. हालात यह है कि प्राइवेट संस्थाओं में भी नौकरियां नहीं हैं. इस यात्रा के जरिए लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा कि इस कुशासन को हटाना है, क्योंकि यहां की सरकार लोगों को छल रही है.”
इससे पहले राजद ने नीतीश सरकार पर ‘गुंडाराज’ का आरोप लगाया था. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने से बातचीत में कहा था, “डबल इंजन की एनडीए सरकार ने बिहार में गुंडाराज स्थापित कर दिया है. बिहार में एनडीए की सरकार है और अपराधियों की बहार है. अब जिनके ऊपर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही पुलिस वाले अब यहां सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए जनता भगवान भरोसे है. यहां गुंडाराज, अपराधी राज कायम हो गया है और राज्य में अराजकता की स्थिति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. इस सरकार की विदाई में ही बिहार की भलाई है. प्रदेश की जनता अपराधियों के तांडव से कराह रही है. अब पुलिस वाले भी अपराधियों के तांडव का शिकार हो रहे हैं.”
–
एफएम/