पटना, 26 जुलाई . बिहार की कानून व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से सवाल उठाए जाने से सियासत तेज हो गई है. अब तक जहां विपक्ष कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा था. अब एनडीए में सहयोगी चिराग पासवान भी नीतीश सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. चिराग पासवान ने यहां तक कह दिया कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हैं.
चिराग के बयान पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कानून व्यवस्था के सवाल पर नीतीश सरकार में निश्चिंत है.
उन्होंने Saturday को मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नीतीश कुमार पर भरोसा है. अगर आपका मन विचलित हो रहा हो तो अलग बात है. उन्होंने चिराग पर तंज कसते हुए कहा कि शरीर कहीं और आत्मा कहीं और है. बिहार में कानून का राज है.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने चिराग पासवान को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजनेताओं को बयान देने से पहले अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए. जो लोग बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पहले यह तो सुनिश्चित करें कि उनके दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा. आलोचना करना और नसीहत देना बहुत आसान होता है. देश में अपराध मुक्त राज्य की कल्पना करना आज के दौर में काफी मुश्किल है. दूसरे राज्यों की तुलना में हम बिहार की कानून व्यवस्था को बेहतर मानते हैं. यहां पर बिहार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई कर अपराधियों को जेल पहुंचाने का काम करती है. 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जा रहे हैं. प्रदेश में बिहार पुलिस अपराधियों पर हावी है और आगे भी हावी रहेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “अगर चिराग पासवान ने कोई बयान दिया है तो सोच-समझकर ही दिया होगा. इस बारे में तो वह ही बेहतर बता सकते हैं.”
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में शामिल हैं. वह तो खुद को पीएम मोदी का ‘हनुमान’ बताते हैं. मीडिया सवाल करती है तो बिहार सरकार पर निशाना साधते हैं. अगर विरोध करना है तो सीधे तौर पर कीजिए. सरकार में भी बने रहना है और विरोध भी करना है. यह दोहरा चरित्र है. चिराग को विरोध करना है तो इस्तीफा सौंप दे और खुलेतौर पर विरोध करें.
बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी ने कहा कि चिराग पासवान हमारे सहयोगी हैं. एनडीए में वह हमारे साथ हैं. उनके बयान के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि वह हमारे दुश्मन हैं.
–
डीकेएम/एबीएम