रांची, 14 मार्च . रांची के हरमू रोड स्थित झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को होली मिलन समारोह में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता रंगों में सराबोर हो गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में गीत-संगीत के बीच जमकर अबीर-गुलाल उड़े.
बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि होली रंगों का त्योहार है. यह ऐसा मौका है, जिसमें सारे लोग तमाम मतभेदों को भूलकर रंगों के बीच एक हो जाते हैं. हमें सौहार्द्र के साथ एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा करनी चाहिए. आज यहां हम सारे लोग ऐसी ही भावना के साथ जुटे हैं. मरांडी ने प्रदेश के लोगों को रंग पर्व की शुभकामनाएं दीं और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.
भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर ने इस मौके पर कहा कि रंगोत्सव ऐसा त्यौहार है, जिसमें सभी एक समान होते हैं और यही वजह है कि बीजेपी कार्यालय में पारंपरिक रूप से होली खेली जा रही है. इस मौके पर पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहे. सबने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल से रंग डाला.
झारखंड में होली 14 और 15 मार्च दोनों दिन मनाई जाएगी. 13 मार्च की रात पूरे राज्य में जगह-जगह पर होलिका दहन हुआ. इसके साथ ही रंग-अबीर खेलने का सिलसिला शुरू हो गया. सरकार ने दफ्तरों में गुरुवार से लेकर शनिवार तक की छुट्टी घोषित की है.
होली पर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में पुलिस बलों के अलावा 10 हजार से ज्यादा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. रांची के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका को सर्वाधिक संवेदनशील जिलों के रूप में चिन्हित करते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है.
इन जिलों में सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं. होली के दिन ही रमजान पर जुमे की नमाज को देखते हुए संवेदनशील स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
–
एसएनसी/केआर