![]()
New Delhi, 13 जून . Gujarat के Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. दक्षिण अफ्रीका के President सिरिल रामफोसा और इटली की Prime Minister जॉर्जिया मेलोनी सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शोक व्यक्त किया है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर रामफोसा ने लिखा, “दक्षिण अफ्रीका की संवेदनाएं भारत, ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा की Governmentों और लोगों के साथ हैं, जिन्होंने Ahmedabad में आज (Thursday को) हुए हृदय विदारक हवाई हादसे में अपने नागरिकों को खो दिया. हम आपके दुख में शामिल हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हूं. इटली Government और अपनी ओर से मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और इस दुख की घड़ी में भारतीय लोगों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करती हूं.”
यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, “India से Ahmedabad में विमान दुर्घटना की दुखद खबर आई है. इस भयानक क्षति के पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. हम आपके दर्द को साझा करते हैं. यूरोप इस दुख की घड़ी में India के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.”
बांग्लादेश की अंतरिम Government के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “Ahmedabad में 242 यात्रियों को ले जा रहे एयर इंडिया विमान की दुखद दुर्घटना से स्तब्ध हूं. हम सभी शोक संतप्त लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना में शामिल हैं. बांग्लादेश इस कठिन समय में India के लोगों और Government के साथ एकजुटता में खड़ा है.”
श्रीलंका के President अनुरा कुमरा दिसानायके ने कहा, “Ahmedabad के पास एयर इंडिया की उड़ान एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुखी हूं. हम विमान में सवार सभी प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. नागरिक का हताहत होना भी उतना ही दुखद है, जिनमें युवा मेडिकल छात्र भी शामिल हैं, जिनका जीवन और भविष्य इस त्रासदी से प्रभावित हुआ है. इस गहरे दुख की घड़ी में, श्रीलंका के लोग India के साथ एकजुटता में खड़े हैं.”
India स्थित ईरानी दूतावास में विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. दूतावास के बयान में कहा गया, “इस्लामी गणराज्य ईरान यात्री विमान की दुखद दुर्घटना पर अपना गहरा दुख और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. हम India Government और India के लोगों, विशेष रूप से पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. हम इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं. हम दुख की इस घड़ी में India के लोगों के साथ खड़े हैं.”
अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “हम India के Ahmedabad में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हैं. हम प्रभावित परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आने वाले दिनों में उनके लिए शक्ति और स्वास्थ्य लाभ की आशा करते हैं.”
Thursday को Ahmedabad से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे.
–
पीएके/एकेजे