पटना, 3 मार्च . चुनावी साल से पहले बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार ने सोमवार को इस कार्यकाल का अपना अंतिम बजट पेश किया. इस बजट को लेकर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का बजट हमेशा राज्य के विकास के लिए होता है. मैं हमेशा बिहार सरकार के बजट की सराहना करता हूं, क्योंकि यह शिक्षा, कृषि, गरीबों, पीएम आवास, सड़क निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए बनाया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बजट से गांव और शहर दोनों का विकास होगा. इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मांग की कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की जाए और गरीब महिलाओं को 2,500 रुपए प्रति माह दिए जाएं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव थोड़े भी पढ़े-लिखे होते, तो समझते कि बिहार की कुल आबादी लगभग 13 करोड़ है, जिसमें आधी महिलाएं हैं. अगर हर महिला को 2,500 रुपए दिए जाएंगे, तो पूरा बजट खत्म हो जाएगा. असल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बजट राज्य के विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी के इस बयान ‘हम राजद की बी टीम की तरह काम नहीं करेंगे’ पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को हमने लंबे समय तक सत्ता में देखा है. आज़ादी के बाद बिहार में सबसे अधिक शासन कांग्रेस ने किया, फिर लालू-राबड़ी का दौर आया और अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. अगर तुलना करें, तो कांग्रेस और राजद ने 100 पैसे में केवल 1 पैसे का विकास किया, जबकि 99 पैसे का विकास नीतीश कुमार ने किया है. पहले जिला मुख्यालय तक सड़कें नहीं थीं, अब हर गांव तक सड़क पहुंच गई है. पहले बिजली नहीं थी, लेकिन आज हर गांव और हर घर में बिजली है. इसकी तुलना कहां से करेंगे?
भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह ने से बात करते हुए बजट को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में सबसे ज़्यादा महिलाओं की भागीदारी है. पिंक बस की घोषणा हुई है, जिसमें चालक भी महिला होंगी. तेजस्वी यादव के बयानों से लग रहा है कि वह घबरा गए हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि ये बजट खोखला है. महिलाओं को झांसे में लाने के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि ये सब महिलाओं के वोट पाने के लिए किया जा रहा है.
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने से कहा कि निश्चित रूप से गांव की गरीब महिलाओं और नौजवानों के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. बिहार की 13 करोड़ जनता की आकांक्षा को पूरा करने वाला बजट है.
बिहार सरकार में परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के लिए खुशी का दिन है. 15-20 साल पहले बजट में क्या होता था और आज क्या हो रहा है. खासकर बजट में महिला सशक्तीकरण और स्वास्थ्य क्षेत्र पर जोर दिया गया है.
बिहार बजट पर जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि यह बजट मूल रूप से महिला केंद्रित है. शिक्षा को महत्व दिया गया है. कृषि पर जोर दिया गया है. यह बजट सर्वहितकारी है. तेजस्वी यादव के बजट पर सवाल उठाने को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी चिंता रहती है. तेजस्वी यादव को जो बिजली मिल रही है, उसमें भी नीतीश सरकार का योगदान है.
बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बजट पर कहा कि जिस तरीके से प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री ने सौगातों की बौछार लगा दी थी, उसी तर्ज पर यह जनकल्याणकारी बजट है. यह बजट आने वाले समय में बिहार के लिए बदलाव का रास्ता खोलेगा.
–
डीएससी/एबीएम