नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को कर रहे गुमराह : सुखविंदर सिंह सुक्खू

हमीरपुर, 12 जनवरी . मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा के दौरे के दौरान रव‍िवार को सेरा रेस्ट हाउस में लोगो की जनसमस्याएं सुनी.

इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र और कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों को जोड़ने के लिए मसेह खड्ड पर 5.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया.

सेरा रेस्ट हाउस में देर शाम को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस पुल के निर्माण से प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा के लोग लाभान्वित होंगे. पुल के बनने से नादौन की चार ग्राम पंचायतों, ऊना की दो ग्राम पंचायतों और कांगड़ा जिला की छह ग्राम पंचायतों के लगभग 10 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी. क्षेत्र के लोगों की वर्ष 1970 से इस पुल को बनाने की मांग थी, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है. इस पुल के बनने से नादौन और बंगाणा के मध्य दूरी लगभग 7.50 किमी तथा नादौन-पीर सलूही के बीच की दूरी लगभग 6 किमी तक कम हो जाएगी.

सरकार के द्वारा रोजगार के झूठे आंकड़े पेश करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जनता को गुमराह करने का काम करते हैंं, क्योंकि सरकार ने सही रोजगार देने के आंकड़े जनता के समक्ष रखे हैं.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में दस डे बोर्डिंग स्कूल बनाने के लिए काम किया जा रहा है और यह स्कूल आधुनिक सुविधा से लैस होंगे. उन्होंने कहा कि छोटी छोटी जगहों पर स्कूल न खोलकर इस तरह के आधुनिक स्कूल बनाए जाएंगे. सुक्खू ने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूलों में बढिया इंफास्ट्रक्‍चर के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. यह स्कूल एक साल के अंदर बन कर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर डे बोर्डिंग स्कूल के लिए अप्रूबल दे दी है और बीस से लेकर तीस करोड़ रुपये का खर्च स्कूल पर किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बिजली सब्‍स‍िडी छोडने पर पूर्व सीएम शांता कुमार का आभार जताया है और कहा कि इसी तरह अन्‍य सुविधा संपन्न लोगों को सब्‍स‍िडी छोड़ने के लिए आगे आना होगा. सुक्खू ने कहा कि इस तरह की सब्‍स‍िडी जयराम ठाकुर और बड़े नेताओं को भी छोड़नी चाहिए, क्योंकि वे समर्थ हैं. उन्होंने कहा कि गरीब के हक को नहीं छीनना चाहिए, बल्कि उन्हें उपर उठाने के ल‍िए काम करना चाहिए.

एकेएस/