![]()
उधमपुर, 20 नवंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने Thursday को उधमपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के नए भवन का शिलान्यास और भूमी पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने, उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और उधमपुर को व्यापार एवं निवेश के नए केंद्र के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि नए भवन के निर्माण से न सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय उद्यमियों के लिए एक बेहतर मंच तैयार होगा. इसका उद्देश्य व्यापार-संबंधी सुविधाओं को आधुनिक बनाना और उधमपुर को आर्थिक दृष्टि से और अधिक मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगी और युवाओं के लिए नए अवसर तैयार करेगी.
शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन उधमपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम कालसोट्रा और उनकी टीम द्वारा किया गया. समारोह में व्यापार जगत और Political क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जिला उपायुक्त (डीसी) सलोनी राय, एसएसपी अमोद नगपुरे और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस संबंध में social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में उधमपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की नई बिल्डिंग का शिलान्यास और भूमिका पूजन किया. इस पहल से लोकल कम्युनिटी मजबूत होगी और इलाके में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा मिलेगा. इससे ट्रेड और इन्वेस्टमेंट के मौके भी मजबूत होंगे.”
उन्होंने कहा, “शिलान्यास समारोह का आयोजन उधमपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट शाम कलसोत्रा और उनकी टीम ने किया था और इसमें सीनियर Governmentी अधिकारी, लोकल बिजनेस कम्युनिटी के जाने-माने सदस्य, एमएलए पवन गुप्ता, आरएस पठानिया, बलवंत मनकोटिया, सुनील भारद्वाज, डीडीसी चेयरमैन लाल चंद, भाजपा प्रेसिडेंट अरुण गुप्ता और ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए. डीसी सलोनी राय, एसएसपी आमोद नागपुरे और सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.”
–
पीएसके