लॉरेंस, बिश्नोई समाज से था और रहेगा, वो हमारा बच्चा है : देवेंद्र बिश्नोई

जोधपुर, 17 अक्टूबर . ‘अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई, बिश्नोई समाज से था और रहेगा, वो हमारा बच्चा है. लॉरेंस बिश्नोई क्या कर रहा है, वो कोर्ट का मामला है.

‘अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई कहा कि लाॅरेंस बिश्नोई अभी क्या कर रहा है, वो कोर्ट का मामला है, लेकिन वो बिश्नोई समाज का बच्चा है.

उन्होंने कहा कि सलमान खान हमारे और मानव समाज का दोषी है, क्योंकि सलमान खान ने काला हिरण मारा है, जिसको मारना कानूनी अपराध है और हमारा बिश्नोई समाज उसको कतई बर्दाश्त नहीं करता. इसलिए सलमान खान बिश्नोई समाज का पक्का दोषी है. पिछले 24 सालों से बिश्नोई समाज इस दर्द को झेलता हुआ आ रहा है.

उन्होंने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि समाज से माफी मांगने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता. सलमान खान को आखिरकार माफी मांगनी ही पड़ेगी और अगर माफी मांगने से शांति बनती है, राहत मिलती है तो यह देश और हमारा समाज के लिए एक बढ़िया काम होगा.

देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि बिश्नोई समाज पर्यावरण और पेड़ों के लिए और साथ ही वन्यजीवों के लिए जान देने वाला समाज रहा है. यह प्रकृति को बचाने वाला समाज रहा है, लेकिन उस समाज को बिश्नोई गैंग के नाम से मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है. मेरा सभी से अपील है कि हमें बिश्नोई गैंग ना कहे, क्योंकि हमने समाज और पर्यावरण को बहुत कुछ दिया है.

उन्होंने बताया कि हमारे 29 नियम है और सारे नियम,मानव जाति के काम आते हैं. इसलिए मैं अपील करता हूं कि आप हमें बिश्नोई गैंग से नहीं बिश्नोई समाज से जानें.

एससीएच/