Bhopal , 22 नवंबर . कांग्रेस की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य Government की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
जीतू पटवारी ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, अलोकतांत्रिक गिरफ्तारियों और वोटर लिस्ट में हो रही व्यापक अनियमितता पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने मंडीदीप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मंडीदीप में एक व्यक्ति पर यूरिन करने की शर्मनाक घटना इस बात का जीता-जागता सबूत है कि Madhya Pradesh में कानून नाम की कोई चिड़िया नहीं बची.
उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में अपराध जीरो टॉलरेंस की बजाय जीरो कंट्रोल हो गया है. राजधानी Bhopal सहित पूरे प्रदेश में बस, रेस्टोरेंट, और घर कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. Police पर हमले हो रहे हैं, और Police लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त पकड़ी जा रही है.
नरसिंहपुर में कांग्रेस एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत घोषी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केवल एक social media पोस्ट के आधार पर की गई गिरफ्तारी पूरी तरह अलोकतांत्रिक और तानाशाही पूर्ण है. Police ने परिवार को गुमराह किया और चोरी-छिपे दिल्ली ले गई. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है. Madhya Pradesh कांग्रेस अपने हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी है और घोषी के परिवार को हर संभव कानूनी व नैतिक सहायता प्रदान करेगी.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को Government और चुनाव आयोग ने जानबूझकर इतना जटिल बना दिया है कि आम नागरिक परेशान हैं. Bhopal और इंदौर में 50 प्रतिशत से अधिक मामलों में फॉर्म नहीं बांटे गए, बीएलओ तक नहीं पहुंचे. दोषी के नाम हटाने की आड़ में निर्दोष लोगों के नाम काटे जा रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ पर दबाव बनाकर नाम काटने की प्रक्रिया को गलत दिशा दी जा रही है. बीएलओ पर दबाव डाला जाता है कि नाम काटो. वे भी दबाव में सही नाम काटने लगते हैं. यही मानसिक उत्पीड़न हार्ट अटैक जैसी स्थिति पैदा करता है.
–
एसएनपी/डीकेपी