मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त : उमंग सिंघार

Bhopal , 1 अक्टूबर . Madhya Pradesh विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को आधार बनाकर कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट ने भाजपा Government की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. बच्चों पर अपराध में Madhya Pradesh नंबर एक, महिलाओं पर अपराध में लगातार तीसरे साल 5वें नंबर पर है. नवरात्रि के नौ दिन भक्ति और आराधना के रहे, लेकिन इन्हीं नौ दिनों में कड़वी सच्चाई भी सामने आई , 22 से 30 सितंबर के बीच 148 महिलाएं और बच्चियां गुम हुईं, लेकिन First Information Report तक दर्ज नहीं हुई. महिलाओं पर अत्याचार और प्रताड़ना की 180 से ज़्यादा शिकायतें दर्ज हुईं.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और Government मंचों से केवल झूठा प्रचार करती फिर रही है. बेटियां, महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक असुरक्षित हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा मैंने कई बार कहा है कि Chief Minister को गृह विभाग किसी और को सौंप देना चाहिए. लेकिन, न जाने उन्हें गृह विभाग से ऐसा क्या मोह है, न संचालन ठीक से कर पा रहे हैं और न ही अपराध पर लगाम लगा पा रहे हैं.

पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने भी कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा Government के तमाम दावों के बावजूद एनसीआरबी रिपोर्ट एक बार फिर हकीकत बयां कर रही है. हत्या, लूट, बलात्कार और बच्चों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. महिलाओं पर अपराध भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि Madhya Pradesh का बच्चों से होने वाले अपराध के मामलों में देशभर में नंबर एक होना शर्मनाक है. यह स्पष्ट करता है कि भाजपा Government न तो कानून-व्यवस्था संभाल पा रही है और न ही मासूमों की सुरक्षा कर पा रही है. कई बार Government बनाने के बावजूद अगर अपराध दर साल-दर-साल बढ़ रही है, तो यह Government की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है. भाजपा सिर्फ चुनावी जुमलों में व्यस्त है, उसे जनता की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है.

एसएनपी/एसके