New Delhi, 6 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना ने सभी को झकझोर दिया है. इस घटना पर कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने Monday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदायों के लिए नर्क बन गया है. जब कुछ हैवान एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर रहे हैं और गर्व से दावा कर रहे हैं कि वे “बाबा वाले लोग” हैं.
उन्होंने योगी Government पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का हाल देखकर लग रहा है कि मानो ऐसे अत्याचारों को उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी का आशीर्वाद मिला हो. तो वे चुप क्यों हैं?
वेणुगोपाल ने कहा कि मरते समय, पीड़ित को Lok Sabha नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम लेते सुना गया, जो सामाजिक अन्याय का सामना कर रहे लोगों के लिए आशा की एकमात्र किरण हैं.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के तमाम बड़े-बड़े दावों के बावजूद, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. यह साफ है कि भाजपा-संघ शासन ने दलितों और शोषितों पर हमला करने वालों को खुली छूट दे रखी है. एक बात स्पष्ट है कि बाबासाहेब का संविधान इन “बाबा वाले लोगों” के खिलाफ एक ढाल है, जो पिछड़ों और वंचितों को अपमानित करने और गुलाम बनाने पर तुले हैं.
कांग्रेस महासचिव (संगठन) ने कहा कि संविधान को बचाने की हमारी लड़ाई हरिओम जैसे निर्दोष लोगों की रक्षा की लड़ाई है और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिल जाती और न्याय नहीं होता.
–
एसएके/डीएससी