चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष यान शनचो-18 की गुरुवार को लॉन्चिंग

बीजिंग, 24 अप्रैल . चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष यान शनचो-18 को गुरुवार की रात 8 बजकर 59 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. इस अंतरिक्ष यान में तीन अंतरिक्ष यात्री, क्वांगफ़ू, ली थ्सोंग और ली क्वांगसू, हैं.

बुधवार सुबह अंतरिक्ष यान शनचो-18 मानवयुक्त मिशन का संवाददाता सम्मेलन च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुआ और यह जानकारी दी गई.

चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग के प्रवक्ता ली शीछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में मिशन की तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं. इस लॉन्च मिशन के लिए राकेट छांग चेंग नम्बर 2एफ याओ-18 को प्रणोदक से फिर से भरा जाने वाला है. यह मिशन अंतरिक्ष स्टेशन के अनुप्रयोग और विकास चरण में तीसरा मानवयुक्त मिशन और मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग का 32वां मिशन है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/