पटना, 24 जुलाई . बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास समेत प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया गया.
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस ने पहले विधानसभा की ओर मार्च कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रुकने को कहा, लेकिन जब वे आगे बढ़ने पर अड़े रहे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया.
पटना के एडीएम श्रीकांत कुंडली खांडेकर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के जुलूस निकाला था. जिस इलाके में प्रदर्शन किया गया, वह प्रतिबंधित इलाका है. यह इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है और यहां कई स्कूल भी हैं. इसलिए उनसे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की गई थी.
उन्होंने बताया कि जब पुलिस कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी, तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी का सिर फूट गया. इसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इस सत्र के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने पहले ही उन्हें आगे न बढ़ने के लिए कहा था. इसके बावजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे और आगे बढ़ने की कोशिश की.
पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के कारण बोरिंग रोड पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई.
–
आरके/