चीन में जहाज निर्माण उद्योग के ताजा आंकड़े जारी

बीजिंग, 10 अक्टूबर . चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को इस साल की पहली तीन तिमाहियों में जहाज निर्माण उद्योग के ताजा आंकड़े जारी किये.

आंकड़ों के अनुसार चीन के जहाज निर्माण उद्योग के तीन मुख्य सूचकांक सतत रूप से बढ़ रहे हैं. इस साल जनवरी से सितंबर तक जहाज निर्माण के पूरा होने की मात्रा 3 करोड़ 63 लाख 40 हजार डेडवेट टन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 18.2 प्रतिशत अधिक है.

नये ऑर्डर की मात्रा 8 करोड़ 71 लाख 10 हजार डेडवेट टन रही, जिसकी वृद्धि दर 51.9 फीसदी है. सितंबर तक उपलब्ध ऑर्डर की मात्रा 19 करोड़ 33 लाख डेडवेट टन तक पहुंची, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 44.3 प्रतिशत ज्यादा है.

डेडवेट टन भार के संदर्भ में उक्त तीन मुख्य सूचकांकों के दुनिया में अनुपात क्रमशः 55.1 प्रतिशत, 74.7 प्रतिशत और 61.4 प्रतिशत रहे. ध्यान रहे कि चीन ने दुनिया के 70 फीसदी से अधिक ग्रीन शिप ऑर्डर स्वीकार किए और जहाजों के सभी मुख्यधारा प्रकार की पूर्ण कवरेज हासिल की है. हरित, उच्च मूल्य वर्धित और विशेष प्रौद्योगिकी इस साल की पहली तीन तिमाहियों में चीन के जहाज निर्माण उद्योग की विशेषता बनी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/