जयपुर (jaipur). पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज मंगलवार (Tuesday) को लोधी रोड स्थित श्मशान गृह में होगा. दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे. उसके बाद दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुखर्जी 21 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार (Monday) को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का निधन हो गया था.
राजस्थान (Rajasthan)में सात दिन के राजकीय शोक के साथ आज अवकाश की घोषणा:
पूर्व राष्ट्रृति मुखर्जी के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा वही राजस्थान (Rajasthan)में शोक के साथ मंगलवार (Tuesday) को राजकीय विकाश घोषित किया है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अनुसार इस दौरान देश भर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां ध्वज लगा रहता है. राजस्थान (Rajasthan)में आज राजकीय कार्यलयों में अवकाश रहेगा.