जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फैकल्टी के 76 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स :
- प्रोफेसर : 36
- असिस्टेंट प्रोफेसर : 7
- एसोसिएट प्रोफेसर : 33
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, SLET/SET,NET पास, पीएचडी, रिसर्च पब्लिश होना जरूरी, वर्क एक्सपीरियंस.
फीस :
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 2000 रुपए
- आरक्षित, पीएच और महिला कैंडिडेट्स : नि:शुल्क
सैलरी :
- प्रोफेसर : 1,44,200 – 2,18,200 रुपए
- एसोसिएट प्रोफेसर : 1,31,400 – 2,17,100 रुपए
- असिस्टेंट प्रोफेसर : 57,700 – 1,82,400 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.jnu.ac.in पर जाएं.
- Career Opportunities सेक्शन पर जाकर जेएनयू पर क्लिक करें.
- जेएनयू फैकल्टी अप्लिशकेन फॉर्म 2024 भरें.
- सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें.
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.