बीजिंग, 29 अक्टूबर . एक वैज्ञानिक अभियान दल ने हाल ही में चीन के शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश के नागछू प्रिफेक्चर में स्थित फूयेनकांग हिमक्षेत्र में नंबर 10 ग्लेशियर से 324 मीटर लंबा आइस कोर निकाला. यह आइस कोर दुनियाभर में मध्य और निम्न अक्षांश ग्लेशियरों में पाया जाने वाला सबसे लंबा आइस कोर माना जाता है.
ड्रिलिंग का काम 16 अक्टूबर को शुरू हुआ और लगभग आठ दिनों तक चला. चीनी विज्ञान अकादमी में छिंगहाई-शीत्सांग (तिब्बत) पठार अध्ययन संस्थान के उप प्रमुख श्यू पाईछिंग ने कहा कि फूयेनकांग हिमक्षेत्र मध्य और निम्न अक्षांश क्षेत्रों में सबसे बड़ा ग्लेशियर है.
सितंबर में किए गए एक अन्वेषण से पता चला कि हिमक्षेत्र की मोटाई लगभग 400 मीटर है, जो इसे छिंगहाई-शीत्सांग पठार पर सबसे मोटा हिमक्षेत्र बनाता है. यह महत्वपूर्ण खोज इंगित करती है कि फूयेनकांग हिमक्षेत्र न केवल पठार पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बनने के लिए तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/