झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के ख‍िलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

चाईबासा, 31 मार्च . झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को सोमवार को एक बार फिर कामयाबी मिली. टोंटो थाना क्षेत्र के दिरीबुरू में सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का एक डंप ध्वस्त कर दिया गया और वहां से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मौके से 7.62 प्वाइंट एलएमजी का मैगजीन, 75 पीस वेल्डिंग रॉड, तीन बोतल पोटाशियम परमैगनेट, 12 बोतल पोटेशियम क्लोराइड, 11 बोतल एथिलीन डायमाइन, एक बंडल वेल्को, एक कटर और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इनकी मदद से नक्सली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाकर सुरक्षा एवं पुलिस बलों को नुकसान पहुंचाते हैं.

इसके पहले रविवार को जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के बीच के पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए दो शक्तिशाली बम आईईडी बरामद किया गया था, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया था.

28 मार्च को टोटों थाना अंतर्गत वनग्राम सरजोमबुरु और जिंकीइकीर के जंगल में नक्सलियों के एक कैंप से पुलिस और सुरक्षाबलों ने 28 आईईडी, 23 डेटोनेटर, 25 किलोग्राम यूरिया, 1 किलोग्राम गन पाउडर, 50 स्विच, 250 मीटर कॉडेक्स वायर, 150 मीटर सेफ्टी फ्यूज सहित कई सामान बरामद किए गए थे.

एसपी ने बताया क‍ि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा व कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं.

इसे देखते हुए जिला पुलिस, कोबरा 209 बटालियन , झारखंड जगुवार व सीआरपीएफ 60 , 197, 174, 193 , 134 , 26 बटालियन के साथा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों के पूरी तरह खात्मे तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा.

एसएनसी/