त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रांची रेल मंडल से 14 स्पेशल ट्रेनें

रांची, 22 सितंबर . दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे महापर्वों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने व्यापक तैयारियां की हैं. मंडल प्रशासन ने घोषणा की है कि इस बार कुल 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख गंतव्यों तक संचालित होंगी.

मंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने Monday को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रांची रेल मंडल से पहली बार इतनी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी अनुसार तैयारियां की गई हैं. त्योहारी सीजन में Patna, गया, दरभंगा, वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर जैसे शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनका शेड्यूल शीघ्र ही जारी किया जाएगा.

इसके अलावा नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी, ताकि यात्रियों को टिकट और सीट की कमी से परेशानी न उठानी पड़े. रेलवे ने मंडल के सभी स्टेशनों पर त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति बनाई है. बड़े स्टेशनों पर टास्क फोर्स तैनात की जाएगी. आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी. गेट मैनेजमेंट और प्लेटफॉर्म व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी त्योहारी अवधि में स्वयं स्टेशनों की व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे और प्रमुख स्टेशनों पर विशेष ड्यूटी देंगे. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को किसी भी समय असुविधा न हो और सभी ट्रेनें समय पर संचालित हों.

उम्मीद जताई जा रही है कि इन प्रबंधों से लाखों यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा. रेल प्रशासन ने यात्रियों से सुगम यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग कराने की अपील की है. साथ ही बिना टिकट यात्रा से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अधिकारियों या सुरक्षा बल को देने का आग्रह किया गया है.

एसएनसी/डीएससी