गाजियाबाद, 6 अक्टूबर . Supreme court के आदेशों के अनुपालन में गाजियाबाद Police ने अवैध पटाखों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टीलामोड़ थाना क्षेत्र से लाखों रुपये मूल्य के पटाखे जब्त किए हैं. यह कार्रवाई एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार के नेतृत्व में की गई.
जानकारी के अनुसार, Police को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ दुकानदार Supreme court द्वारा प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलते ही एसीपी अतुल कुमार के निर्देशन में Police टीम गठित की गई और जावली इलाके में छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान Police ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में एसीपी अतुल कुमार ने बताया कि Supreme court के निर्देशों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इस आदेश के अनुपालन में Police लगातार अभियान चला रही है.
उन्होंने आगे कहा कि टीलामोड़ थाना क्षेत्र के जावली इलाके में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत लाखों में है. मामले में First Information Report दर्ज की गई है और जांच जारी है. पर्यावरण संरक्षण और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Police का कहना है कि दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि Supreme court के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके.
बता दें कि Supreme court ने 26 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के अपने आदेश को प्रभावी ढंग से लागू न करने पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने केंद्र Government को निर्देश दिया है कि सभी हितधारकों के साथ मिलकर प्रतिबंध लागू करने की एक ठोस नीति तैयार की जाए.
–
पीएसके