‘छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव संभव’, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने दिया स्वच्छता का संदेश

New Delhi, 26 सितंबर . दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने Friday को दिल्ली हज कार्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने हर एक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि लोग स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक हों.

यह अभियान ‘स्वच्छ India मिशन’ के तहत आयोजित किया गया, जो Prime Minister Narendra Modi द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय पहल है. इस पहल का उद्देश्य देशभर में स्वच्छता और साफ-सफाई को बढ़ावा देना है.

दिल्ली हज कार्यालय में आयोजित इस अभियान में कार्यालय परिसर की सफाई की गई और इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया गया.

दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने से बातचीत में कहा, “Narendra Modi 11 साल पहले जब देश के Prime Minister बने थे तो उन्होंने उस दौरान ही स्वच्छता का संकल्प जाहिर किया था. देश में स्वच्छता की मुहिम अब एक आंदोलन बन चुकी है. Prime Minister मोदी से प्रेरणा लेकर दिल्ली हज कमेटी में स्वच्छता अभियान चलाया गया.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी यही कोशिश है कि हर नागरिक में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो, ताकि लोग इसे अपनी जिम्मेदारी समझें. छोटे-छोटे प्रयासों में बड़े बदलाव लाने की ताकत होती है.”

कौसर जहां ने स्वच्छता अभियान की तस्वीरों को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया.

उन्होंने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी हज मंजिल में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ अभियान में सहभागिता का अवसर मिला. स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का आधार और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य व संस्कार का संकल्प है. हर नागरिक का छोटा-सा प्रयास भी स्वच्छ, स्वस्थ और हरित India की दिशा में बड़ा परिवर्तन ला सकता है. आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ India को जनआंदोलन बनाएं.”

बता दें कि पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ India मिशन’ को 2 अक्टूबर 2014 को लॉन्च किया था. इस अभियान ने देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

एफएम/