Bhopal , 30 सितंबर . Madhya Pradesh में Tuesday की रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. इसमें 12 जिलों के कलेक्टरों समेत कुल 24 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रभावित हुए हैं. राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा जारी आदेश के तहत कई महत्वपूर्ण पदस्थापनाएं की गईं.
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को चंबल संभाग का आयुक्त बनाया गया है, जबकि छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को नगरीय प्रशासन विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है. डिंडोरी की कलेक्टर नेहा सिंह को विमुक्त घुमंतू जनजाति की संचालक बनाया गया है और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव पद दिया गया है.
Bhopal की अपर आयुक्त उषा परमार को पन्ना का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, नगरीय प्रशासन विभाग के अपर सचिव शिवराज सिंह वर्मा को Bhopal संभाग का अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है. रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम को वन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है और श्रम विभाग की आयुक्त रजनी सिंह को नरसिंहपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
विमुक्त घुमंतू जनजाति की संचालक नीरज कुमार वशिष्ठ को पांढुर्ना का कलेक्टर बनाया गया है. नरसिंहपुर की कलेक्टर शीतला पटले को सिवानी का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को Bhopal में उप सचिव पदस्थ किया गया है. निवाड़ी कलेक्टर लोकेश जांगड़े को मुरैना का कलेक्टर बनाया गया है और सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को राजस्व विभाग का उप सचिव नियुक्त किया गया है.
अलीराजपुर कलेक्टर अभय बेडेकर को Bhopal में Madhya Pradesh पर्यटन विकास बोर्ड का अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है. पांढुर्ना कलेक्टर अजय देव शर्मा को उप सचिव पद पर भेजा गया है. रीवा संभाग की अपर आयुक्त नीतू माथुर को अलीराजपुर का कलेक्टर बनाया गया है और रायसेन की सीईओ अंजु भदौरिया को कलेक्टर डिंडोरी पद पर पदस्थ किया गया है.
जनजातीय प्रकोष्ठ की सचिव जमुना भिड़े को निवाड़ी का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन को नगर निगम Bhopal का आयुक्त बनाया गया है. पर्यटन विकास बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का उप सचिव नियुक्त किया गया है.
नगरीय प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त किरोड़ी लाल मीणा को भिंड का कलेक्टर बनाया गया है. इंदौर की अपर कलेक्टर गौरव बैनल को सिंगरौली का कलेक्टर पद दिया गया है. नगर निगम Bhopal के आयुक्त हरेंद्र नारायण को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि जबलपुर की अपर कलेक्टर निशा सिंह को रतलाम का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
–
एसएनपी