मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, 21.78 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद, दो गिरफ्तार

Mumbai , 8 अक्‍टूबर . Mumbai एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई की. डीआरआई की Mumbai क्षेत्रीय इकाई ने एक बड़े मादक पदार्थ विरोधी अभियान में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में कोकीन जब्त की. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

डीआरआई अधिकारियों ने फ्रीटाउन (सिएरा लियोन) से Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पहुंचे एक पुरुष यात्री के पास से 2.178 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग 21.78 करोड़ रुपए आंकी गई है.

डीआरआई को इस मामले में एक विशेष खुफिया सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर अधिकारियों ने यात्री को उसके आगमन पर रोक लिया और उसके सामान की बारीकी से जांच की. जांच के दौरान उसके बैग से ‘खजूर’ के कई पैकेट बरामद हुए. जब इन पैकेटों की तलाशी ली गई तो पाया गया कि खजूर के बीजों की जगह काले रंग के छोटे-छोटे दानों के भीतर सफेद पाउडर जैसा पदार्थ छिपाया गया था. जब इस पदार्थ की जांच एनडीपीएस फील्ड किट से की गई तो पुष्टि हुई कि यह कोकीन है.

डीआरआई की त्वरित कार्रवाई में न केवल कोकीन जब्त की गई बल्कि हवाई अड्डे पर ही उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो इस मादक पदार्थ की डिलीवरी लेने आया था. दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

मादक पदार्थ को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त किया गया है. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीआरआई अब इस मामले से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच कर रहा है.

राजस्व खुफिया निदेशालय ने कहा है कि वह नशा मुक्त India बनाने के अपने संकल्प पर दृढ़ है. एजेंसी लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों को ध्वस्त करने और देश के नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है.

एएसएच/एबीएम