मोगा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 किलो अफीम बरामद

मोगा, 7 सितंबर . नशे के खिलाफ पंजाब Government और Police की “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम के तहत मोगा Police को बड़ी सफलता मिली है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

एसपी (डी) बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि बीती देर शाम सीआईए स्टाफ ने Jharkhand से आ रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई.

सीआईए स्टाफ ने ट्रक (संख्या पीबी 03 एक्स 9965) को अजीत वाला के पास रोका. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ड्राइविंग सीट के पीछे बने एक गुप्त बॉक्स से 6 किलो अफीम बरामद हुई. यह अफीम Jharkhand से लोहे की खेप के बीच छिपाकर लाई जा रही थी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रक ड्राइवर गुरजीत सिंह और उसके साथी हरकीरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरजीत सिंह और हरकीरत सिंह थाना निहालगंज गांव किशनगण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गुरजीत सिंह ही ट्रक का मालिक है.

Police यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इससे पहले भी इन्होंने कितनी बार कहां क्या पहुंचाया है और इसका मास्टरमाइंड कौन है और इनके गिरोह में कौन-कौन शामिल है. साथ ही जहां अफीम पहुंचानी थी, वहां भी Police जांच कर रही है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनके पूरे नेटवर्क की जांच की जाएगी.

बाल कृष्ण सिंगला ने आगे बताया कि Police ने दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. आरोपी गुरजीत सिंह पर पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनको बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है.

Police इस बात का पता लगा रही है कि इस नशे की खेप को कहां पहुंचाया जाना था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. पूछताछ के आधार पर Police जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करेगी. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

सार्थक/एएस