लंका बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष मेनन ने पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे को महत्वपूर्ण बताया

नई दिल्ली, 4 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका दौरे पर हैं. उनके श्रीलंका दौरे को लेकर लंका बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष मेनन ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए खुशी जाहिर की और इसे महत्वपूर्ण बताया.

संतोष मेनन ने कहा, “यह बहुत ही महत्वपूर्ण विजिट है. पिछली बार 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे और अब 2025 में आ रहे हैं. भारत में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है; भारत बहुत बड़ी और तेजी से आगे बढ़ने वाली इकोनॉमी है. वहां लोग बहुत निवेश कर रहे हैं. श्रीलंका के नजरिए से यह बहुत ही महत्वपूर्ण है.”

उन्होंने कहा, “श्रीलंका के लोगों के हिसाब से श्रीलंका की इकोनॉमी सही है. बहुत बड़ा मिलिट्री सिक्योरिटी एग्रीमेंट होने वाला है; मेरा मानना है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. साल 2023 के क्राइसिस के बाद श्रीलंका की अर्थव्यवस्था अभी स्थिर है. पीएम मोदी एक इम्पैक्ट नेता हैं. मेरे हिसाब से श्रीलंका के राष्ट्रपति को उनसे सभी जरूरी मुद्दों पर बात करनी चाहिए.”

स्वामी विवेकानंद केंद्र एवं संस्कृति केंद्र भारत और श्रीलंका के उच्चायोग के योग विभाग के प्रमुख रियाज कल्याण सुंदरम ने पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे को सबसे महान पहलों में से एक बताया. उन्होंने कहा, “ऐसे समय में पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा करना बहुत खुशी की बात है. पीएम मोदी, भारत और भारतीयों को गले लगाने और सभी को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने वाले व्यक्ति रहे हैं, इसलिए हम बहुत खुश हैं.”

श्रीलंका दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, “मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 अप्रेल तक होगी. यह यात्रा राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है. हम बहुआयामी भारत-श्रीलंका मैत्री की समीक्षा करेंगे और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे. मैं वहां होने वाली विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”

एससीएच/एकेजे