![]()
जकार्ता, 15 नवंबर . इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने Saturday को बताया कि मध्य जावा में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 11 लोगों की मौत हो गई है. बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा है. लापता लोगों की संख्या 12 बताई जा रही है.
एजेंसी ने पहले बताया था कि Thursday को सिलाकैप शहर में हुए भूस्खलन में सिबेयुनयिंग गांव के एक दर्जन घर दब गए थे. बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण था क्योंकि लोग 3 से 8 मीटर (10-25 फीट) गहराई में दबे हुए थे.
एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने रॉयटर्स को बताया, “ग्यारह लोग मृत पाए गए हैं, जिनमें से तीन Friday को और आठ Saturday को मृत पाए गए. बारह लोग अभी भी लापता हैं.”
राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी (बीएनपीबी) के आपातकालीन प्रतिक्रिया उप-प्रमुख बुदी इरावन को Saturday को President का संदेश मिला. उस संदेश के हवाले से इंडोनेशिया की अंतारा न्यूज एजेंसी ने बताया, “इस घटना को लेकर उन्होंने (President) अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बीएनपीबी को घटनास्थल पर कर्मियों को तैनात करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया अवधि समाप्त होने तक माजेनंग में भूस्खलन प्रतिक्रिया कार्य पूरा करने में सहायता करने का निर्देश दिया.”
Friday को सिलाकैप जिला Government के साथ एक समन्वय बैठक में, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी (बसारनास), राष्ट्रीय सशस्त्र बल (टीएनआई), और स्वयंसेवी संगठनों के कर्मियों सहित 512 संयुक्त कर्मियों को तैनात किया गया है.
बीएनपीबी ने तैनात भारी उपकरणों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी है और भूस्खलन पीड़ितों की तलाश में तेजी लाने के लिए खोजी कुत्तों (के-9) को भी तैनात किया है.
उन्होंने कहा, ” पीड़ितों की बुनियादी जरूरतें सार्वजनिक रसोई और स्वास्थ्य चौकियों के माध्यम से पूरी की जा रही हैं.”
बता दें कि जनवरी में मध्य जावा के पेकलोंगन शहर में मूसलाधार बारिश के कारण हुए एक और भूस्खलन में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी.
–
केआर/