उज्जैन के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों को आवंटित होगी सात हजार करोड़ की भूमि

भोपाल, 27 फरवरी . मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक एवं दो मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर 169 उद्योगपतियों को 6774 करोड़ रुपयेे की भूमि आवंटित की जाएगी.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उज्जैन में कुल 8000 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा. इससे 12000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा. प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में भूमिपूजन के कार्यक्रम भी होंगे.

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अभी तक 662 बायर और 2551 सेलर द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है. रजिस्ट्रेशन अभी जारी हैं.

कलेक्टर ने बताया कि बायर और सेलर में प्रमुख रूप से फूड और एग्रो प्रोडक्ट्स, सर्विस सेक्टर, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स, केमिकल एंड एलाइड प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल, प्लास्टिक, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट, इलेक्ट्रिकल, जेम एंड ज्वेलरी, रियल एस्टेट, लेदर, स्पोर्ट्स, फिश एंड मरीन प्रोडक्ट्स के सेक्टर शामिल हैं. देश के आईटी सेक्टर्स के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ कॉन्क्लेव में यूएसए, फिजी, मंगोलिया के गवर्मेंट डेलीगेशन और जापान व जर्मनी के बिजनेस डेलिगेट्स शामिल होंगे.

बताया गया है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास और इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए सर्वप्रथम भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया जाएगा. भगवान महाकाल को 6.25 क्विंटल लड्डू का भोग लगाया जाएगा. यह विशेष प्रसाद इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल उद्योगपतियों को भी दिया जाएगा. मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण के साथ उज्जैन के समृद्ध धार्मिक, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक महत्व से भी उद्योगपति रूबरू होंगे.

एसएनपी/