बाबसाहेब के प्रति लालू यादव के मन में नफरत , दलितों का किया अपमान: दानिश इकबाल

Patna, 14 जून . राजद प्रमुख लालू यादव के जन्मदिन का एक वीडियो social media पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पैर के पास भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिख रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के नेता लालू यादव पर निशाना साध रहे हैं.

बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने Saturday को कहा, “लालू यादव के जन्मदिन के दिन का एक वीडियो देखा. पूज्य बाबा साहब की एक तस्वीर लालू यादव के पैरों के पास रखकर बधाई दी जा रही है. इस पर लालू यादव और उनका परिवार चुप है और इसे देख रहा है, इसको रोक भी नहीं रहा. क्या यह लालू परिवार का अहंकार है या बाबा साहेब के प्रति उनके मन में बैठी नफरत का प्रदर्शन है?”

उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक तस्वीर को रखे जाने की बात नहीं है, यह उस विचारधारा का असली चेहरा है, जो दलितों और पिछड़ों की भावना को रौंदने में संकोच नहीं करती. लालू यादव और उनके परिजनों तथा आपकी पार्टी ने बाबा साहेब का घोर अपमान किया है. यह कोई सामान्य भूल नहीं है, यह उनकी सोची-समझी मानसिकता का परिचायक है. यह अपमान हम चुपचाप नहीं सहेंगे. बिहार का जनमानस इस घृणित मानसिकता को कभी माफ नहीं करेगा. बाबा साहेब के इस अपमान के लिए कोई माफी भी पर्याप्त नहीं है.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव की आलोचना करते हुए सामाजिक न्याय के उनके मंशा पर सवाल उठाए हैं. इस घटना ने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

राजद की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मुद्दा social media और Political गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. social media पर भी यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं.

एमएनपी/एकेएस/केआर