जमशेदपुर, 23 जून . केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government बनेगी.
Monday को जमशेदपुर के पास आदित्यपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे Union Minister ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को पूरी तरह नकार चुकी है. लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाने का जो सपना देख रहे हैं, वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह ध्वस्त हो जाएगा.
गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तुलना ‘शोले’ फिल्म के गब्बर सिंह से करते हुए कहा कि उनके शासन काल में बिहार में कोई सुरक्षित नहीं था. लोग घर से बाहर निकलते थे तो उनकी माताएं उनके सकुशल लौट आने की दुआ करती थी. बहन-बेटियों की अस्मिता खुलेआम लुट जाती थी. बिहार के लोग उस तरह का गब्बर राज फिर से लौटने नहीं दे सकते.
Union Minister ने Jharkhand की हेमंत सोरेन Government पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि Government वोट बैंक की राजनीति में बांग्लादेशी मुसलमानों को मेहमान की तरह बुला रही है. घुसपैठियों को बसाकर राज्य की सांख्यिकी बदल दी गई है. राज्य के आदिवासी, मूलवासी और स्थानीय लोग हाशिए पर जा रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाने वाले चंपई सोरेन इसलिए Jharkhand मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, ताकि Jharkhand को बांग्लादेश बनने से रोका जा सके.
गिरिराज सिंह ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India 2047 तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में शामिल हो जाएगा. उन्होंने युवाओं से Prime Minister की परिकल्पना के India के निर्माण में आगे आने का आह्वान किया. Union Minister ने कहा कि स्टार्टअप से जुड़ने वाले युवा देश की तस्वीर बदलने में जुटे हैं.
–
एसएनसी/एबीएम