जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को झटका, याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार

New Delhi, 30 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को Supreme court से झटका लगा है. Supreme court ने उनकी उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में दर्ज सीबीआई की First Information Report को खारिज करने की मांग की थी.

लालू यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को Supreme court में चुनौती दी थी, जिसमें हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. Supreme court ने अब हाई कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस मामले में फिलहाल दखल नहीं देगा.

लालू प्रसाद यादव की ओर से यह दलील दी गई थी कि दिल्ली की निचली अदालत में 26 जुलाई से 2 अगस्त के बीच उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर सुनवाई चल रही है. ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट को 12 अगस्त की निर्धारित तारीख से पहले उनकी अर्जी पर सुनवाई करनी चाहिए थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी यह मांग ठुकरा दी.

लालू यादव की याचिका में कहा गया कि सीबीआई द्वारा दर्ज First Information Report में कोई ठोस आधार नहीं है और इसे रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उनकी याचिका पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक निचली अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जानी चाहिए, लेकिन Supreme court ने स्पष्ट रूप से कहा कि हाई कोर्ट पहले ही तारीख दे चुका है और इसमें दखल देने का कोई कारण नहीं बनता. अब इस मामले की अगली सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट में 12 अगस्त को होगी.

जदयू के एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने से बातचीत में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “Supreme court से झटका लगना तो तय था. इन लोगों ने गरीबों का हक छीना है. गरीबों की जमीन लेकर नौकरियां दी हैं. ऐसी स्थिति में इसका पाप तो भुगतना ही पड़ेगा. Supreme court का यह झटका तो महज एक छोटा सा झटका है. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता भी इनकी पार्टी को बड़ा झटका देने वाली है. सभी जानते हैं कि नौकरी के नाम पर जमीनें ली गई हैं.”

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला उस समय का है जब लालू यादव केंद्र Government में रेल मंत्री थे. आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्रालय में नौकरी के बदले कुछ लोगों से सस्ते दामों पर जमीन लिखवाई थी. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

वीकेयू/डीएससी