नई दिल्ली, 5 जनवरी . आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए बयान पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति में बने रहने के लिए लालू यादव ऐसे बयान दे रहे हैं.
दरअसल, आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था कि नीतीश कुमार गलती से भाजपा के साथ चले गए हैं.
लालू के इस बयान पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि “वो और आरजेडी राजनीति से बाहर हो चुकी है. लालू यादव के पास कोई राजनीतिक नैरेटिव नहीं है, ऐसे में चुनाव से पहले अपने आप को जीवित करने के लिए वो इस तरह के बयान देते हैं. वो जो हंसी-मजाक वाले बयान देते रहते हैं, उसको कभी कोई गंभीरता से नहीं लेता. नीतीश कुमार ने उनका जवाब दे दिया है. आरजेडी से मेरा अनुरोध है कि राजनीति से जुड़े रहने के लिए ऐसे उल-जलूल बयान नहीं दें. बिहार, वहां के युवा और प्रदेश के भविष्य के बारे में बात करें. उनके शासन में बिहार में जैसे जंगलराज था, उसको अभी तक लोगों ने नहीं भूला है. नीतीश कुमार ने उनको दो टूक कह दिया है कि वो उनके साथ नहीं जाने वाले हैं.”
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतरने के अपील को लेकर गौरव वल्लभ ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि “आज राहुल गांधी की क्या हालत हो गई है, जिस व्यक्ति ने दो महीने पहले पार्टी बनाई, वो आमंत्रित कर रहा है, क्योंकि कांग्रेस बिहार में है ही नहीं. वहीं तेजस्वी यादव की क्या हालत हो गई है, जिनके माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे हैं, उनको कुछ महीने बनी राजनीतिक पार्टी द्वारा बुलाया जा रहा है. इस पर राहुल यादव और तेजस्वी यादव को आत्म निरीक्षण करने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “वहीं, प्रशांत किशोर को मैं यह कहना चाहता हूं कि वो बीपीएससी अभ्यर्थियों के कंधे पर चढ़कर जो राजनीति कर रहे हैं, उसको पूरा बिहार और बीपीएससी के अभ्यर्थी देख रहे हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों को मैं कहना चाहता हूं कि उनको न्याय जरूर मिलेगा और कानून के तहत मिलेगा. उनको अपनी लड़ाई को राजनीतिक लोगों के हवाले नहीं करना चाहिए. प्रशांत किशोर और राहुल गांधी उनकी लड़ाई नहीं लड़ने वाले हैं. यह सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने आए हैं. अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की गारंटी प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार की है.”
–
एससीएच/