Patna, 16 जून . बिहार के उप Chief Minister और भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू यादव पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर जोरदार निशाना साधा. विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को जंगलराज यूनिवर्सिटी का प्रिंसिपल बताया.
Patna में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव के जंगलराज यूनिवर्सिटी में जो लोग भी पढ़े हैं या प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, वे कहीं न कहीं अराजकता के सूचक हैं. वे अराजकता उत्पन्न करने वाले लोग हैं. इसलिए इनके जमात में महापुरुषों का सम्मान नहीं, दलितों, गरीबों का और बिहारियों का भी सम्मान नहीं किया जाता.
उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बिहार को अपमानित किया है. हमारी सांस्कृतिक विरासत पर पूरा देश गर्व करता है, लेकिन लालू यादव ने बिहार को बदनाम और कलंकित किया. ये अभी भी उन्हीं मानसिकता में बैठे हैं.
उन्होंने तेजस्वी यादव के ‘जमाई आयोग’ के गठन पर परिवारवाद को लेकर लालू यादव को घेरते हुए कहा कि जब राबड़ी देवी सीएम बनीं, तो राजद ससुरालवादी पार्टी बन गई. लालू यादव और तेजस्वी यादव परिवारवादी और ससुरालवादी मानसिकता के लोग हैं. Chief Minister नीतीश कुमार ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया.
उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने Patna के मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के पहले फेज के उद्घाटन को लेकर कहा कि यह Prime Minister Narendra Modi और नीतीश कुमार की डबल इंजन की Government है. हमलोगों ने जो लक्ष्य रखा है कि बिहार के किसी कोने से Patna का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जाए, वह सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज हुई है. विकास की एक मजबूत इमारत तैयार की गई है. इस सड़क से गया इलाके में जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी और Patna को जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
–
एमएनपी/एएस