रांची, 11 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के कोडरमा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं है. नरेंद्र मोदी कौन हैं?” इस पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा नेता से बात करते हुए कहा, “लालू यादव को हम सब झारखंड विरोधी के रूप में जानते हैं. उनके कार्यकाल के दौरान झारखंड आंदोलन को कुचलने की पूरी कोशिश की गई थी. झारखंड का गठन न हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए गए. यहां तक कि झारखंड आंदोलन को खरीदने की कोशिश भी की गई थी. यह उनका ही बयान था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा. ऐसे व्यक्ति मसखरी करने में माहिर हैं और चर्चा में बने रहने के लिए हमेशा इस तरह की बयानबाजी करते हैं. यदि हम उनके कार्यकाल को याद करें, तो उस समय झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी. खासकर शाम के बाद महिलाएं सड़क पर निकलने से डरती थीं. रांची जैसे शहर में भी शाम छह बजे के बाद दुकानों का बंद होना आम बात थी. अब अचानक लालू यादव झारखंड के तथाकथित शुभचिंतक बन गए हैं. लेकिन झारखंड की जनता इन्हें भली-भांति जानती है, और इस प्रकार की बयानबाजी केवल उनकी पुरानी आदत है, जिससे वह खुद को चर्चा में बनाए रखते हैं.”
झारखंड में भाजपा की चुनावी तैयारियों के बारे में दीपक प्रकाश ने कहा, “आज पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. हम चुनाव जीत रहे हैं. अब तो सत्ताधारी दल भी इस बात को मानता है. साफ जाहिर है, न इनके पास चुनाव लड़ने की तैयारी है, न चुनाव लड़ने की इच्छा शक्ति. दंगल में पहलवान ने कुश्ती करने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.”
मौलाना तौकीर रजा के दिल्ली घेराव की धमकी और रूह कांप जाने वाली बात पर उन्होंने कहा, “मौलाना तौकीर रजा (मोहम्मद अली) जिन्ना बनना चाहते हैं. उन्हें अब भारत की जनता समझ चुकी है. अब देश जाग चुका है, और अब कांग्रेस की हुकूमत का दौर खत्म हो चुका है. अब हर उस ताकत को, जो देश को तोड़ने की कोशिश करती है, मुंहतोड़ जवाब देने की शक्ति हमारे पास है. पाकिस्तान और पाकिस्तानियों को उनकी औकात बताने का काम अब भारत की सरकार ने किया है, और यह काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने करके दिखाया है. जो लोग भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने की कोशिश करते हैं, उन्हें यह जानना चाहिए कि अब भारत हर उस ताकत को उनकी सही जगह दिखाएगा. कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त करने वाली सरकार वही है, जो ऐसे लोगों को उनकी औकात बताने का काम करेगी. जिस दिन हर भारतीय जाग जाएगा, देशद्रोहियों को उनके वास्तविक स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा.”
अंत में उन्होंने भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना करने पर उन्होंने कहा, “भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी. वहां आतंकियों से हमारे खिलाड़ी सुरक्षित नहीं है. हमारी सरकार ने एकदम सही फैसला लिया है.”
–
पीएसएम/एकेजे