लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद कर लिया गया है : नीरज कुमार

मोतिहारी, 11 जनवरी . जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोतिहारी में राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें न बोलने की आज़ादी है न घूमने की. उन्हें राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिया गया है.

आगामी 16 जनवरी को मोतिहारी के गांधी मैदान में एनडीए नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर यहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी को लेकर एनडीए गठबंधन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें सभी दल के प्रवक्ता मौजूद रहे.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी यादव को ‘राजकुमार’ बताते हुए कहा कि उन्हें श्रेय लेने का शौक हो गया है, इसलिए वे मुख्यमंत्री के सभी कार्यों का श्रेय लेने में लगे हैं. वे कहते हैं उन्होंने ही सुशासन स्थापित किया, उन्होंने ही बिहार में नौकरी भी दी. ऐसे में उन्हें चरवाहा विद्यालय का भी श्रेय लेना चाहिए और उसका फलाफल भी उनको बताना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव पर नजर दोष लगने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि हमारा तो विकास बोलता है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद कर लिया गया है. उनको लोगों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि वे अभी टिकट के लिए ग्राहक खोजने निकले हैं. वे उम्मीदवार खोजने के लिए निकले हैं.

उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व मंत्री आलोक मेहता के ठिकानों पर की गई छापेमारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाले का इतना शौक है कि वैशाली, जो लोकतंत्र की जननी रही है, वहां भी घोटाला. आखिर कितना पैसा चाहिए.

एमएनपी/एएस