लालू यादव ने गरीबों को बसाया था, आज की सरकार हटाने का काम कर रही : तेजस्वी यादव

पटना, 8 अप्रैल . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों को बसाने का काम किया था, जबकि आज की सरकार उन्हें हटाने और उजाड़ने का काम कर रही है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजद की विचारधारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने की लड़ाई लड़ना है. उन्होंने दावा किया कि लालू यादव ने बतौर मुख्यमंत्री इस समाज के लिए जो काम किया, वैसा काम किसी अन्य मुख्यमंत्री ने नहीं किया. लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और जनता के दुख-दर्द को सरकार को दूर करना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार 20 साल से बिहार में है, लेकिन इस दौरान गरीब और गरीब हुआ तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है. तेजस्वी यादव ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर राजद के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन सरकार बन जाती है तो मुसहर समाज को बसाने का काम किया जाएगा. गरीबों को जमीन दी जाएगी और रहने के लिए घर बनाया जाएगा.

उन्होंने शराबबंदी कानून की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल भेजा जा रहा है और चुनाव के समय हिंदू, मुस्लिम नाम लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. भाजपा जनता को मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ा कर वोट लेती है.

भाजपा को “आरक्षण चोर” और “आरक्षण खोर” पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि आरक्षण से इस समाज के लोग आगे बढ़ सकें. बिहार को गरीबी, पलायन और बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर वन बना दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अब पुरानी सरकार को हटाकर नई सरकार बनाएं जो तेज रफ्तार से बिहार का विकास कर सके.

तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे पांच साल मौका दीजिए. उम्र कच्ची है, मगर जुबान पक्की है.”

एमएनपी/एकेजे