लालू यादव ने बिहार को अपराध का अड्डा बनाया था, पीएम मोदी-सीएम नीतीश विकास का पर्याय : अमित शाह

लखीसराय, 30 अक्टूबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Thursday को लगातार दूसरे दिन बिहार में चुनावी प्रचार मैदान में उतरे. उन्होंने लखीसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद शासनकाल को जंगलराज बताते हुए जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि जिस बिहार को लालू यादव ने अपराध का अड्डा बनाया था, Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार उसे जंगलराज से बाहर निकालकर विकास का पर्याय बना रहे हैं. उन्होंने लखीसराय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के पहले पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था. तब अपहरण होता था और खून बहाया जाता था. इस चुनाव में आपका एक-एक वोट नक्सलवाद, आतंकवाद और जंगलराज समाप्त करने के लिए होगा.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकसित बिहार बनाने का चुनाव है. उन्होंने कहा, “छह नवंबर को मतदान है. आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है. लेकिन आप ऐसा सोचकर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा, बल्कि आप ये सोचकर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट सीएम नीतीश और पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है. आपका एक-एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है.”

उन्होंने बिहार के प्रथम Chief Minister श्रीकृष्ण बाबू की चर्चा करते हुए कहा कि कृष्ण बाबू ने ही 14 साल तक बिहार के विकास की नींव रखने का काम किया और श्रीकृष्ण बाबू के समय में ही बिहार India के प्रमुख राज्यों में से एक राज्य बना, जिसे आगे चलकर लालू-राबड़ी ने जंगलराज से बर्बाद कर दिया.

उन्होंने लखीसराय के सिंदूर और गुलाल की चर्चा करते हुए कहा कि लखीसराय का जो सिंदूर है, वो सिर्फ सिंदूर नहीं है, हमारी माताओं-बहनों के सौभाग्य का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने पहलगाम में मारे गए यात्रियों की मौत का बदला लेने के लिए जो ऑपरेशन चलाया, उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देकर हमारी माताओं-बहनों का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के Wednesday के एक बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने Prime Minister Narendra Modi का अपमान करते-करते छठी मईया का अपमान कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता छठी मईया के अपमान का बदला जरूर लेगी. उन्होंने इस दौरान केंद्र Government और बिहार Government द्वारा चलाई गई योजनाओं और सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर बनाने की भी चर्चा की.

एमएनपी/एएसी