![]()
New Delhi, 17 नवंबर . बिहार में रोहिणी आचार्य प्रकरण सामने आने के बाद भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने Monday को कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को अपनी बेटी को इंसाफ दिलाना चाहिए.
भाजपा नेता ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी ही बेटी को बिहार में इंसाफ और अधिकार नहीं दिला पा रहे हैं, तो जनता कैसे माने कि आप लोग जनता की सहायता कर पाओगे? आप पहले अपनी बेटी को न्याय दिलाएं और कम से कम अब तो चुप्पी तोड़नी चाहिए. जनता को भी कुछ पता चलना चाहिए.
दरअसल, चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने साथ हुई बदसलूकी की जानकारी दी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं, करोड़ों रुपए लिए, तब अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवाई.
उन्होंने ये भी कहा कि सभी शादीशुदा बेटी-बहन से मैं बोलूंगी कि अगर मायके में कोई बेटा-भाई हो तो भूलकर भी अपने भगवान रूपी पिता को न बचाएं. अपने भाई से बोलें कि वह अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे.”
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से ईवीएम में धांधली कर एनडीए को जीतने के आरोप पर गौरव वल्लभ ने कहा कि ये लोग अगर दिल्ली विश्वविद्यालय में भी चुनाव हारते हैं तो भी कुछ न कुछ झूठा आरोप लगाने लगते हैं. खास बात तो ये है कि ये जो भी चुनाव हारते हैं उसमें हार की वजह इसी तरह बताते हैं. इससे पता चलता है कि आगे भी ये लोग चुनाव हारते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करते चले आ रहे हैं. इसकी वजह से ये लोग हर चुनाव हार रहे हैं. देश के युवाओं और महिलाओं ने वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को हमेशा के लिए नकार दिया है. इससे इन लोगों की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एसआईआर, ईवीएम और ईसीआई पर आरोप लगाकर अपनी नाकामी छुपाने का काम कर रहे हैं, लेकिन छुपने से कुछ नहीं होने वाला है. आप लोगों को अब स्वीकार करना होगा कि देश की जनता अब आपको स्वीकार करने वाली नहीं है.
–
एसएके/वीसी