मुजफ्फरपुर, 14 जून . बिहार के उपChief Minister विजय सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया और पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव पर Saturday को जोरदार तंज कसा. उन्होंने पूर्व सीएम के जन्मदिन से संबंधित एक वायरल वीडियो पर कहा कि ऐसा लगता है कि लालू यादव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वो पूरी तरह से रिटायर हो चुके हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने सामने किसी दूसरे का सम्मान देख नहीं सकते हैं. अपने कार्यकाल में वह नरसंहार के नायक रहे हैं. उनकी Government बिहार में बलात्कार, हत्या, लूटपाट उद्योग चलाती थी. वीडियो में देखने को मिला है कि जिस प्रकार से उन्होंने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. लालू प्रसाद यादव ने इस रवैये से बिहार को कलंकित किया है. बिहार के रहने वाले लोग हमेशा अपने महापुरुषों का सम्मान करते हैं और राष्ट्र के प्रति हमेशा तत्परता के साथ खड़े रहते हैं. लेकिन, लालू प्रसाद यादव का रवैया हर बार बिहार के लोगों का अपमान करता है.
मुजफ्फरपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के मामले में हर बेटी को मुआवजा मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म की हो. जरूरत पड़ी तो इसके लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा. हम इस बारे में Chief Minister से भी बात करेंगे. ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान किया जाएगा. इस मुद्दे को उठाया गया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
डिप्टी सीएम ने आपदा प्रबंधन को लेकर क्रियान्वयन समिति की बैठक की. इस बैठक के बारे में डिप्टी सीएम ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “Government और प्रशासन जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए सतत प्रतिबद्ध है. मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में बाढ़ की विभीषिका से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन को लेकर एवं जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की. आपदा प्रबंधन बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार रहें. जनहित में यह सुनिश्चित किया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं जैसे कि राहत शिविर, स्वच्छ पेयजल, दवाइयां, भोजन एवं अन्य जरूरी संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जाएं.”
–
डीकेएम/एबीएम