लालू सजायाफ्ता के लिए वोट मांग सकते हैं, शपथ ग्रहण में नहीं आ सकते : नीरज कुमार

Patna, 20 नवंबर . बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रिकॉर्ड बहुमत से जीत के बाद Thursday को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. Chief Minister नीतीश कुमार समेत 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल रहीं. शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू यादव के शामिल नहीं होने पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने से बातचीत करते हुए कहा, “बिहारवासी आज पूरी दुनिया में गौरव का क्षण महसूस कर रहे होंगे. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार के लिए बहुत काम किया है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने नीतीश कुमार को क्लाइमेट लीडर कहा है. उन्हें ग्लोबल थिंकर कहा गया है. सावित्रीबाई फुले जैसे पुरस्कार से नवाजे गए. उन्होंने Thursday को Chief Minister के रूप में अपने मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ग्रहण की.”

उन्होंने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पर निशाना साधते हुए कहा, “विधायी परंपरा रही है कि लोकतंत्र में मतभेद होता है, लेकिन कभी मनभेद नहीं होता है. लालू यादव चुनाव में रीतलाल यादव के लिए वोट मांग सकते हैं, जो जेल में बंद है, लेकिन वे Chief Minister के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नहीं आते हैं.”

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. उनको चाचा (नीतीश कुमार) के पास आकर कहना चाहिए कि मैं बिहार की राजनीति का दागी चरित्र हूं और आप क्लाइमेट लीडर हैं. क्लाइमेट लीडर के सामने मैं कहां टिकने वाला हूं.”

बता दें कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के Chief Minister बने हैं. Patna के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में बिहार के Governor आरिफ मोहम्मद खान ने Chief Minister नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के Chief Minister उपस्थित रहे.

एससीएच/डीकेपी