नई दिल्ली, 28 अप्रैल . कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर ‘धर्म पूछकर आतंकी नहीं मारते’ वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें.
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस धरती पर इस तरह के लोग भी हैं, इनके बारे में क्या कह सकते हैं. पहलगाम में दूसरे राज्यों से आए पर्यटकों की मौत पर कांग्रेस नेता इस तरह का बयान देते हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. भगवान उन्हें थोड़ा देश प्रेम का ज्ञान भी दें. जिससे वह राजनीति से उठकर देश प्रेम की ओर भी बढ़ें.
दूसरी ओर पहलगाम आतंकी घटना पर अन्य कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस आतंकवादी घटना से देश भर के लोगों में गुस्सा है. जम्मू कश्मीर के नागरिक भी गुस्से में हैं. क्योंकि, इस आतंकी हमले से उनके जीवन पर भी असर पड़ा है. जम्मू-कश्मीर के लोगों की आजीविका को नुकसान हुआ है. आतंकवादियों का हमला एक कायराना हरकत थी. लेकिन, मैं एक बात कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस देश के लोगों को पूरा भरोसा है. पीएम मोदी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
बता दें कि ‘धर्म पूछकर आतंकी नहीं मारते’ बयान के बाद जब कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की आलोचना हुई तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना भारत की एकता पर हमला करने की साजिश है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का मुख्य उद्देश्य दो धर्मों के बीच दरार पैदा करना था. भारत की एकता को बाधित करना और देश में अस्थिरता पैदा करना था. आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. भारत सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ऐसी राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों को तोड़ना जरूरी है. भारत एक है और एक रहेगा.
–
डीकेएम/