पटना, 9 जनवरी . बिहार विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी ललन प्रसाद ने गुरुवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित मंत्रिमंडल के कई अन्य सदस्य और नेता मौजूद रहे.
ललन प्रसाद को नीतीश कुमार का करीबी बताया जाता है. शेखपुरा जिले के सुजावलपुर गांव के रहने वाले प्रसाद काफी दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जुड़े हुए हैं.
नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद प्रसाद ने पार्टी के नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
ललन प्रसाद समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे हैं. 52 साल के ललन प्रसाद धानुक समाज से आते हैं. वर्ष 2001 से 2006 तक वह शेखपुरा के घाट कुसुंभा प्रखंड के प्रखंड जदयू अध्यक्ष थे. बिहार के नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा के प्रभारी भी रहे. वर्ष 2009 से 2013 तक शेखपुरा जिला जदयू के उपाध्यक्ष रहे. शेखपुरा जिला परिषद के सदस्य व उपाध्यक्ष रहे. जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं.
उल्लेखनीय है कि राजद नेता सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई थी. उनका कार्यकाल 2026 तक था. विधान परिषद आचार समिति ने सिंह की सदस्यता पिछले साल समाप्त कर दी थी. उसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट के लिए 16 जनवरी को नामांकन वापस लेने की तारीख रखी गई है. आवश्यकता पड़ी तो 23 जनवरी को विधानसभा में मतदान होगा.
–
एमएनपी/एएस