कुआलालंपुर, 6 जनवरी . शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पर सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि वे मंगलवार को मलेशियाई राजधानी के स्टेडियम एक्सियाटा एरिना में शुरू होने वाले नए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के पहले सुपर 1000 इवेंट मलेशिया ओपन 2025 में साल का अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीद में सर्किट पर लौट रहे हैं.
पुरुष एकल में लक्ष्य का सामना यू जेन ची (चीनी ताइपे) से होगा, जबकि प्रणय राउंड ऑफ 32 मैचों में ब्रायन यांग (कनाडा) से भिड़ेंगे. इस बीच, पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी अपने ब्रैकेट में लू मिंग चे और टैंग काई वी (चीनी ताइपे) के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे. चिराग और सात्विक पुरुष युगल में सातवें स्थान पर हैं.
महिला एकल में आकर्षि कश्यप अपने पहले दौर के मुकाबले में जूली डावल जैकबसेन (डेनमार्क) से भिड़ेंगी, जबकि मालविका बंसोड़ का सामना गोह जिन वेई (मलेशिया) से होगा. अनुपमा उपाध्याय आठवें स्थान पर रहने वाली पोर्नपावी चोचुवोंग (थाईलैंड) को चुनौती देंगी.
महिला युगल में सातवें स्थान पर रहने वाली ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी शामिल होगी, जो ओर्निचा जोंगसाथपोर्नपर्न और सुकिता सुवाचाई (थाईलैंड) से भिड़ेंगी. आठवें स्थान पर रहने वाली तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा का सामना मिसाकी मात्सुतोमो और चिहारू शिदा (जापान) से होगा. बहनों के बीच होने वाले मुकाबले में रुतापर्णा और स्वेतापर्णा पांडा का सामना बेनयापा और नुंताकरन एम्सार्ड (थाईलैंड) से होगा.
कई मिश्रित युगल जोड़ी भी एक्शन में होंगी, जिसमें सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ के बीच आशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश के खिलाफ एक अखिल भारतीय मुकाबला शामिल है. तनिषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला राउंड ऑफ 32 में को सुंग ह्यून और इओम हये वोन (दक्षिण कोरिया) से भिड़ेंगे.
–
आरआर/