
टोंक जिले की घाड़ थाना पुलिस ने शनिवार को सौंफ की फसल के बीच उगाई लाखों रुपए की अफीम की खेती पकड़ी है. पुलिस ने खेत से 3 हजार 431 किलो 800 ग्राम अफीम के पौधे जब्त किए हैं. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी राधाकिशन मीना ने बताया कि मुखबिर से कुछ दिन पहले सूचना मिली कि धुंवा खुर्द गांव के एक खेत में सौंफ की फसल के बीच अफीम के हजारों पौधे उगा रखे हैं. सूचना का सत्यापन कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. उनके निर्देश पर गठित टीम कर खेत में दबिश दी गई, जहां बड़े स्तर पर अफीम की खेती को देखकर टीम दंग रह गई.
पुलिस ने खेत से 3 हजार 431 किलो से ज्यादा अफीम के पौधे जब्त किए और धुंवा खुर्द निवासी मुकेश पुत्र सूरज नारायण पारीक, देवली थाना क्षेत्र के कासीर निवासी भेरु लाल जाट पुत्र राम नारायण जाट और पनवाड़ निवासी सत्यनारायण पुत्र कानाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया है. करीब सप्ताह भर पहले मेहंदवास थाना पुलिस ने इसी तरह अफीम के हजारों पौधे जब्त किए थे.