लखीमपुर-खीरी| लखीमपुर खीरी की एक होनहार छात्रा अपने माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए एक महीने पहले कनाडा गई थी. छात्रा ने कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है.
छात्रा की मौत के 18 दिन बाद उसका शव उसके घर पहुंचा. बेटी के शव को देखकर परिवार के लोग दुखी हैं. जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के सिन्हौना गांव के रहने वाले किसान जसवीर सिंह ढिल्लो की बीस साल की बेटी खुशनीत कौर पढ़ाई में काफी होशियार थी. जिसके चलते उसके पिता जसवीर सिंह ढिल्लो ने करीब 1 महीने पहले अपनी बेटी खुशनीत को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा के ब्रांपटन भेज दिया.