नूंह , 25 सितंबर . Haryana Government ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए Thursday को ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया.
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi का सपना है कि देश के हर व्यक्ति का उत्थान हो, इसी नीयत से वह सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं. Chief Minister नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य कर रहे हैं. उन्होंने आज महिलाओं के उत्थान के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कर बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए की राशि मिलेगी. इस योजना के तहत एक लाख रुपए से कम आमदनी के परिवारों की 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को लाभ मिलेगा.
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने अपने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि आज माननीय Chief Minister नायब सिंह सैनी द्वारा वर्चुअल माध्यम से ‘दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी’ योजना का शुभारंभ किए जाने के अवसर पर लघु सचिवालय, नूह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि प्रदेशभर में इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता केवल सहयोग का साधन नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान, उनकी शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम है.
इसके अलावा, सांसद रेखा शर्मा ने नूंह में व्यापारियों से GST बचत उत्सव के तहत मुलाकात की. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स के जरिए साझा की.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म पर लिखा कि आदरणीय Prime Minister Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में पूरा देश “GST बचत उत्सव” मना रहा है. आज नूंह में विभिन्न व्यापारी बंधुओं ने GST में हुई कटौती से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को मिलने वाले लाभ पर Prime Minister का आभार व्यक्त किया.
–
एएसएच/जीकेटी