नई दिल्ली, 20 फरवरी . दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में लाडली बहन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगी. पीएम मोदी दिल्ली में एक महिला को बहुत बड़ा मौका देने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा, “हमारे लिए बहुत ही खुशी और सौभाग्य की बात है कि दिल्ली में हमारी लाडली बहना मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव में भी लाडली बहनों ने हमारी बहुमत से सरकार बनवाई थी. अब दिल्ली में भी हमारी लाडली बहना मुख्यमंत्री बनेगी, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं. वो एक महिला बहन को बहुत बड़ा मौका दिल्ली में दे रहे हैं.”
बता दें कि दिल्ली चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री की तलाश खत्म हो गई. बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी के के विधायक दल की बैठक में शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार जीत दर्ज करने वाली रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. गुरुवार दोपहर 12.15 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली के 6 मंत्री- प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी शपथ लेंगे.
इससे पहले सीएम चुने जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं भाजपा के पूरे शीर्ष नेतृत्व, पीएम मोदी, दिल्ली की जनता और अपने साथी विधायकों का धन्यवाद करना चाहूंगी. पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. हम सभी लोग दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाने के लिए काम करेंगे. पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. पीएम मोदी का तहे दिल से आभार जताना चाहती हूं कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह देश की हर मां-बेटी का सम्मान है.”
–
एससीएच/केआर